5
(1)

मंजूषा पेंटिंग में अंग जनपद की दिखेगी झलक

भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को आगमन को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस अवसर पर अंग जनपद के मशहूर मंजूषा कलाकार कौशल किशोर द्वारा एक विशेष पेंटिंग तैयार की गई है, जो जीआई टैग वाले मंजूषा कला को दर्शाती है। इस पेंटिंग में अंग जनपद की कई प्रमुख विशेषताओं को उकेरा गया है, जिनमें अजगैबीनाथ मंदिर, गंगाधाम सुल्तानगंज, सुल्तानगंज में बन रहा गंगा नदी पर पुल, गांगेय डॉलफिन सेंचुरी, कतरनी धान, सिल्क वर्म और बने कपड़े, जर्दालू आम, कहलगाँव का थर्मल पॉवर प्लांट, पीरपैंती का कोयला कोल ब्लॉक, विक्रमशीला बौद्ध महाविहार, बटेश्वर नाथ मंदिर, गंगा नदी पर बनने वाला कटरिया रेल पुल, विलुप्त हो रही गरुड़ की प्रजनन स्थली सह सेंचुरी, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट भागलपुर और अंतर्देशीय जलमार्ग शामिल हैं।

इस पेंटिंग में पिछले और इस बार के आम बजट में बिहार के भागलपुर को जो भी विशेष सौगातें मिलीं, उनका भी चित्रण किया गया है। पेंटिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए कलाकार कौशल किशोर ने कहा कि यह उनकी कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: