


नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर-नन्हकार रेलवे ढाला के बीच आउटर के बाहर पोल संख्या 75/2123 अप लाइन रेल ट्रैक के किनारे मंगलवार को 65 वर्षीय एक वृद्ध का शव बिहपुर पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव की पहचान नही हो पाई है। बिहपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शोशल साइट के माध्यम से शिनाख्त का प्रयास कर रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक़ शव की पहचान नही हो पाई थी।

मृतक वृद्ध का पहनावा सफेद गंजी, ब्लू टीशर्ट, सफेद शर्ट, मटमैला हाफ पैंट पहना है। बिहपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक वृद्ध का चेहरा पूरी तरह चूर हो गया है। हाथ पांव में भी जख्म के निशान है। शव देखने से प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात ट्रेन से गिरने से मौत हुई होगी। पहनावा में सफेद गंजी, ब्लू टीशर्ट, सफेद शर्ट, मटमैला हाफ पैंट पहना है। थाना अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने कहा, पहचान के लिए शव 72 घँटे सुरक्षित रहेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

