


नवगछिया के रंगरा थाना की पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर पीयूष कुमार, जो रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर का निवासी है, और कैलाश सिंह, जो पूर्णिया जिला के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी का निवासी है, दोनों को पुलिस ने शराब के साथ पकड़ा।
साधोपुर में पुलिस वाहन जांच कर रही थी, तभी इन तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।

