

भागलपुर में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने बुधवार को भीखनपुर निवासी नजरे सद्दाम के घर पर ताबड़तोड़ छापामारी की। यह कार्रवाई देश विरोधी ताकतों से जुड़ी साजिशों की आशंका के तहत की गई है। छापेमारी के दौरान टीम को जाली नोटों के काले कारोबार से जुड़े दस्तावेज़ और विस्फोटकों से संबंधित जानकारी मिली है। इसके साथ ही, पाकिस्तानी एजेंटों से जुड़े होने के भी साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।

एनआईए की टीम बुधवार को दिल्ली और पटना से सीधे भागलपुर आई और आशा थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित नजरे सद्दाम के घर पर कार्रवाई की। घर पर नजरे सद्दाम के पिता मोहम्मद मसीह जमा और अन्य परिवार के सदस्य मौजूद थे, जिन्हें अलग-अलग पूछताछ के लिए ले जाया गया।
स्थानीय पुलिस की मदद से यह छापेमारी की गई थी, जिसमें एसएसपी हृदय कांत और थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने अपनी टीम के साथ सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया और लोग अपने घरों की छतों से घटना को देख रहे थे।

एनआईए की जांच से पता चला कि नजरे सद्दाम नेपाल के गोरेगांव से संतोष साहनी से पैसे लेकर कश्मीर के अनंतनाग के सरफराज को भेजता था, जो इन पैसों का उपयोग उग्रवादी गतिविधियों में करता था। नजरे सद्दाम के खिलाफ इससे पहले भी कई बार एएनआई द्वारा आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा चुकी है।