

भागलपुर। प्रधानमंत्री कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के पार्किंग के लिए बनाए गए पार्किंग स्थलों का जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने पार्किंग स्थल पर सिगनेज लगाने पेयजल शौचालय की व्यवस्था एवं शेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, नगर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौधरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।