

भागलपुर: बाईपास थाना क्षेत्र के खीरी बांध गांव के समीप अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से शिक्षक उदय कुमार की मौत हो गई। उदय कुमार, जो रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा गांव के निवासी थे, हर रोज़ की तरह मोटरसाइकिल से लोकनाथ उच्च विद्यालय जगदीशपुर पढ़ाने जा रहे थे। सुबह के समय जब वह खिड़िबांध के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय थाना ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएँ रोज़ घटित हो रही हैं, लेकिन पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है।