

प्रदीप विद्रोही, भागलपुर
भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र स्थित सिंया पंचायत के मध्य विद्यालय गमहरपुर में नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक गोपाल कुमार को अपनी छात्रा से प्रेम करना भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार, शिक्षक गोपाल कुमार, जो गांव की एक ग्रेजुएशन छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता था, के बीच प्रेम संबंध बन गए थे।
बुधवार की रात, शिक्षक गोपाल अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी शिव मंदिर में करा दी। पंचायत के मुखिया ने बताया कि लड़की के परिजनों के अनुसार, दोनों पिछले 8-10 माह से लीव-इन रिलेशनशिप में थे और चोरी-चुपके मिलते रहते थे।

कहलगांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को ग्रामीणों के बीच से निकालकर थाने ले आई और दिनभर थाने में रखे जाने के बाद दोनों से बॉन्ड भरवाया। पुलिस ने कहा कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से विवाह कर चुके हैं, जिसके बाद उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।