


पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, विधायक ई शैलेंद्र सहित अन्य नें किया शोक व्यक्त
नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मरवा पूरब पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील मिश्र का निधन हृदय गति रुक जाने से हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह औलियाबाद स्थित घर पर उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वे अचेत होकर गिर गए,

आननफानन में घरवाले उन्हें बिहपुर के निजी अस्पताल लेकर गए जहां पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे प्रखंड क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बताते चलेें कि झंडापुर पंचायत के मुखिया रहे सुनील मिश्र ने लोगों के बीच अपनी साफ सुथरी छवि को छोड़ दुनिया से विदा ले लिए। घटना के बाद पत्नी पूर्व मुखिया नूतन देवी पुत्र गौरव कुमार, सोनू मिश्र समेत सभी का रोरोकर बुरा हाल है।

निधन की सूचना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, मरवा पूरब पंचायत के सरपंच राजीव चौधरी उर्फ मांगो बाबू, मुखिया उषा निषाद, मुखिया प्रतिनिधि रमेश सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश रूप, कामरुजमा अंसारी, दिनेश यादव, नवगछिया जिला आईटी सेल के राहुल कुमार साह, राजद नेता अवनीश कुमार, समाजसेवी विजय चौधरी, राजकुमार चौधरी समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने घर पर पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दी।
