नारायणपुर – प्रखंड के मध्य विद्यालय यादव टोला बीरबन्ना में तीन माह से अभिभावकों को विद्यालय में चावल वितरण नहीं होने के कारण विद्यालय पहुंचकर अभिभावकों ने हंगामा करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति की राशि अभी तक छात्रों को नहीं मिला है.विद्यालय का व्यवस्था शिथिल है.
मौके पर अभिभावक पूजा कुमारी, कल्पना देवी,अनिता देवी, शीला देवी, रेणु देवी, माला देवी सोनी देवी, अवधेश यादव, आशीष यादव, सुबोध यादव, जूही देवी, रिंकू देवी ने मांग किया की प्रधानाध्यापिका कंचना कुमारी का तबादला करने पर विद्यालय सुदृढ़ होगा.
वहीं प्रधानाध्यापिका कंचना कुमारी ने कहा कि अगस्त तक चावल वितरण हुआ है उसके तीन माह से विद्यालय में चावल नहीं दिया गया है इसलिए वितरण नहीं हुआ है.
वहीं एमडीएम साधनसेवी रंजीत मलाकर ने कहा कि चावल की गाड़ी विद्यालय भेजी जाती है लेकिन प्रधानाध्यापिका विद्यालय में उपस्थित नहीं रहती है दुरभाष से संपर्क करने के वावजूद चावल नहीं लेती है चावल को बराबर वापस कर देती है.