

भागलपुर: आगामी 24 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं, जहां वे 19वीं किस्त किसान योजना के तहत किसानों को एक बड़ी सौगात देने और आम जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत और कार्यक्रम की सफलता की कामना को लेकर आज एनडीए कार्यालय में एक भव्य नमो मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनडीए की सभी महिला कार्यकर्ताओं ने अपनी हथेलियों पर मेहंदी से कमल फूल और नरेंद्र मोदी का नाम लिखकर उनका स्वागत करने की अनोखी तैयारी की है। यह आयोजन एनडीए के पांचों घटक दलों की महिला मातृशक्ति के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं। महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत भव्य और ऐतिहासिक तरीके से किया जाएगा। इस खास मौके पर उन्होंने अपने हाथों में मोदी का नाम और कमल के फूल मेहंदी से उकेरकर स्वागत की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एनडीए की महिलाओं ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया है, जो जन्म से लेकर मृत्यु तक उनके जीवन को प्रभावित करती हैं। इस बात को लेकर महिलाएं बेहद खुश और गर्व महसूस कर रही हैं। महिलाओं ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी का यह आगमन ऐतिहासिक होगा और इसकी सफलता को लेकर हम पहले से ही एकजुट हैं।