5
(1)

नवगछिया : बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनबर्षा रामनगर मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को एमबीसीसी नवगछिया और ममलखा (सबोर) के बीच शानदार मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नवगछिया की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाये। छोटे कुमार ने 116 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि चंदन ने भी 58 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ममलखा की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी में निर्मल कुमार ने 112 रनों का योगदान दिया। नवगछिया की ओर से अमित कुमार ने 4 विकेट लिए, वहीं छोटू कुमार ने भी 2 विकेट हासिल किए।

मैच के दौरान छोटू ने 10 गेंदों पर 10 छक्के भी लगाए, जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायरिंग की भूमिका में प्रशांत कुमार उर्फ डिंपल और रोहित थे। इस रोमांचक मैच का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य राजीव रंजन सिंह उर्फ घंटू ने फीता काटकर किया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: