

भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं ने पीला अक्षत बांट कर शहरवासियों को दिया निमंत्रण
भागलपुर में आगामी 24 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक जनसभा आयोजित किया जाएगा। इस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी 19वीं किस्त के तहत किसान योजना की बड़ी सौगात देंगे और आम जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना करते हुए भारतीय जनता पार्टी की महिला मातृशक्ति ने आज शहरवासियों को पीला अक्षत बांटकर निमंत्रण दिया।
बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने अपील की कि अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा पहुंचें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के लिए जन्म से मृत्यु तक की योजनाओं का कार्य किया है, और उनका यह आगमन ऐतिहासिक होगा।