


नवगछिया। 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिहपुर विस एनडीए जोरशोर से जुटा हुआ है। बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के दिशा-निर्देशन में भाजपा नेता-कार्यकर्ता गांव-गांव व टोला-टोला में जाकर किसानों व आमजनों को पीएम के कार्यक्रम में पहुंचने का आमंत्रण पत्र भी दे रहे हैं। वहीं जनसंपर्क और जागरूकता अभियान को गति देने के लिए जन जागरण रथ के साथ विधायक ई शैलेंद्र ने भी गांवों के टोले मुहल्ले में जाकर नुक्कड़ सभा किया। विधायक ने कहा कि पीएम का भागलपुर आगमन हमारे लिए गौरव व हर्ष का क्षण है।

विधायक ने आमजन व किसानों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी जारी करेगें। वहीं नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रो गौतम, दिनेश यादव, रूपेश रूप, विपीन मिश्रा, रघुनाथ दास, प्रभुनंदन चौधरी, रमन बाबा, दिलीप महतो, ब्रजेश चौधारी, दिलीप सिंह, सदानंद, सिुटू, लालमोहन, सौरभ, नीतेश व बिक्की चौधरी आदि ने कहा कि प्रधानमंत्री का भागलपुर आगमन क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। कार्यकम को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सवी माहौल बना हुआ है।
