


नवगछिया: आगामी 24 फरवरी को भागलपुर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान सम्मान निधि कार्यक्रम और जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर नवगछिया नगर में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपने दल के नेताओं के साथ नवगछिया बाजार भ्रमण कर आम जनता को इस ऐतिहासिक जनसभा में भाग लेने का आमंत्रण दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद, महामंत्री मुकेश राणा, कौशल जयसवाल, कुणाल गुप्ता, गौरव सिंह, रंजीत झा, विक्रम सिंह और कैन्हया केडिया सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आम जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भागलपुर में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक जनसभा होगी, जिसमें किसान सम्मान निधि योजना के बारे में अहम जानकारी दी जाएगी। यह कार्यक्रम किसानों और आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, और हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हों।

सैयद शाहनवाज हुसैन ने यह भी बताया कि भाजपा सरकार ने हमेशा किसानो की भलाई के लिए कई योजनाओं का संचालन किया है, और प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाओं से देश के किसानों को बड़ा लाभ हुआ है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मोदी जी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और किसानों को उनका हक दिलाना है।
