

300 ट्रैफिक जवान करेंगे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन
भागलपुर: 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बड़े और छोटे वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इसके कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पैदल यात्रा करनी होगी।

नवगछिया से गंगा पार आने वाली वाहनों को महिला आईटीआई मैदान, चंपारण मीट हाउस, पॉलिटेक्निक, और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रोक दिया जाएगा। वहीं, कहलगाव से आने वाली वाहनों को इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रिपल आईटी, और माउंट असीसी में रोका जाएगा। शहर के लिए जिला स्कूल, सीएमएस स्कूल और लाजपत पार्क में पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।
तिलकामांझी से हवाई अड्डा तक वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे, जबकि मुंगेर और सुल्तानगंज से आने वाली वाहनों को लोदीपुर, बंशी टिकर और ग्लोकल हॉस्पिटल के पास रोक दिया जाएगा।

ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी के लिए 300 जवान तैनात किए गए हैं, जो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में मदद करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मैट्रिक के परिक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और एंबुलेंस सेवा चालू रहेगी।
यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने दी।