5
(2)

नवगछिया – बिहार की राजनीति में बदलाव के लिए बदलो बिहार महाजुटान रैली की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. आगामी 2 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने के लिए भाकपा (माले) ने नवगछिया के विभिन्न पंचायतों और गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. इस अभियान के तहत ढोलबज्जा, खैरपुर, कदवा दियारा, पुनामा प्रतापनगर, नगरह, तेतरी समेत कई चट्टी-बाज़ारों में जनता को रैली में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया. जनअभियान का नेतृत्व कर रहे भाकपा (माले) के जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड गौरीशंकर राय ने कहा कि बिहार में बीते दो दशकों से शासन कर रही एनडीए सरकार ने प्रदेश को देश के सबसे गरीब और पिछड़े राज्यों में धकेल दिया है. उन्होंने सरकार को “डबल बुलडोजर, विश्वासघात और अन्याय की सरकार” करार दिया.

कॉमरेड राय ने केंद्र सरकार की किसान नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली राशि ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है. उन्होंने कहा, “एक ओर सरकार किसानों को सालभर में 6 हजार रुपये देती है, वहीं दूसरी ओर बीज, खाद और कृषि उपकरणों की कीमतें लगातार बढ़ा रही है।” उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि मक्का का बीज 800 से 1100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है, जबकि खाद के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है.
कॉमरेड राय ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना को दिखावा बताते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति दयनीय बनी हुई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बिहार की बेटी स्नेहा कुशवाहा की बलात्कार और हत्या का जिक्र करते हुए सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाया.

कॉमरेड राय ने कहा कि भाकपा (माले) ने हमेशा मेहनतकश, वंचित, किसान, युवा, महिलाएं, अल्पसंख्यक, आदिवासी और मजदूर वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने आह्वान किया कि बिहार में बदलाव की निर्णायक लड़ाई के लिए नवगछिया से हजारों लोग 2 मार्च को पटना पहुंचेंगे. जनअभियान में शामिल प्रमुख नेता इस अभियान में भाकपा (माले) के कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे, जिनमें प्रखंड कमिटी सदस्य कॉमरेड राधेश्याम रजक, कॉमरेड रवि मिश्र, राजेंद्र पंडित, जयप्रकाश शर्मा, राजकिशोर यादव, रामचरण मंडल, दशरथ सिंह, ईश्वर मंडल, बीरबल मंडल, पूरण मंडल, गुरुदेव सिंह, वकील मंडल, विष्णु मंडल, अशोक मंडल, बालेश्वर ठाकुर, अशोक भगत समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: