


नवगछिया : शादी का प्रलोभन देकर युवती ने यौन शोषण करने का आरोप लगाई है. इस संबंध में पीड़िता ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नवगछिया थाना क्षेत्र के एक युवक ने शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ यौन शोषण किया. युवक अब शादी करने से इंकार कर रहा है. युवक पिछले तीन वर्ष से रूम रैंट भी दे रहा. मेरा सारा खर्च वही उठा रहा है. पहले युवक की मां भी हमसे बात किया करती थी. अब नहीं कर रही है. यौन शोषण से मैं गर्भवती हो गई तो युवक ने दबाव देकर गर्भपात करवा दिया.
