


बिहपुर: प्रखंड के एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे बंगाल के मजदूर की बेटी का सोमवार को अपहरण हो गया। यह घटना तब हुई जब लड़की शौचालय जाने के लिए रेलवे स्टेशन से बाहर निकली थी। उसके बाद प्रमोद कुमार नामक युवक ने उसे शादी के झांसे में फंसा कर बाइक से भगा लिया।

मफीजुल शेख, जो कि लड़की के पिता हैं, ने बिहपुर रेलवे जीआरपी को इस संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी को बिहपुर रेलवे स्टेशन पर 12 बजे अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़वाने आए थे। इसी दौरान यह घटना घटी।

रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि यह मामला प्रेम का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लड़की नाबालिग है। प्रमोद कुमार पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। वह उसी ईंट भट्ठे पर काम करता था, जहां लड़की और उसके माता-पिता भी काम करते थे।
