

भागलपुर जिला के पीरपैंती स्थित परशुरामपुर पंचायत के चौखंडी में एक वृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतक मुन्नी मंडल का शव घर से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर अचेत अवस्था में मिला था, जिसे परिजनों ने उठाकर घर लाया।
मृतक मुन्नी मंडल की उम्र लगभग 70 वर्ष थी, और वे खेती-बाड़ी के साथ झाड़-फूक का काम भी किया करते थे। उनके चार बेटे और पांच पुत्रियाँ हैं, जिससे उनका परिवार काफी बड़ा था। मृतक के बड़े बेटे ने बगल के एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है।

उनका कहना है, “हमारे पिताजी को बार-बार धमकियाँ दी जाती थीं, और हमने सोचा था कि यह सिर्फ धमकी है, लेकिन हमें नहीं पता था कि सचमुच हमारे पिताजी की हत्या कर दी जाएगी।”
हालांकि, पीरपैंती थानाध्यक्ष निरज कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। एफएसएल (Forensic Science Laboratory) की टीम भी घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचने वाली है। परिजनों ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं, परशुरामपुर पंचायत के मुखिया पवन यादव ने प्रशासन से अपील की है कि जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि दोषी को सजा मिल सके।
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, और लोग इस घटना की सच्चाई जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं।