


नवगछिया। पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री व भंडारण के विरूद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत लगातार की जा रही छापेमारी एवं कार्रवाई के क्रम में नवगछिया थाना एवं एएलटीएफ टीम द्वारा मक्खातकिया से कुल 09 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 67/25 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
