


नवगछिया: महाशिवरात्रि को लेकर नवगछिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवगछिया के एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद, नप नवगछिया के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बैठक में महाशिवरात्रि के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। यदि कहीं भी डीजे बजाया जाता है, तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर अश्लील गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसी गतिविधियों का आयोजन होने पर पहले की तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी। विसर्जन जुलूस के लिए रूट चार्ट भी तैयार कर लिया गया है, और विसर्जन स्थल पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए गोताखोरों की तैनाती की जाएगी।
यह बैठक महाशिवरात्रि के मौके पर सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए आयोजित की गई थी, ताकि लोगों को कोई भी असुविधा ना हो।
