


नारायणपुर : भवानीपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर गंगा दियारा इलाके से शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई में गैस सिलिंडर, बड़ा तसला, चूल्हा और अन्य शराब बनाने के उपकरण जब्त किए हैं। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
