


नवगछिया। पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में गुरुवार को रेलवे ईंजीनियरींग मैदान बिहपुर में 94वीं पुण्यतिथि पर मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को याद कर श्रद्धांजलि दिया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया। ज्ञानदेव ने कहा कि 23 जुलाई 1906 में जन्मे आजाद ने वर्ष 1931 में आज ही के दिन मुठभेड़ के दौरान अंग्रेजों की गोली से मरने की बजाय खुद को गोली मारने का विकल्प चुना।

जिस जगह पर उन्होंने खुद को मां भारती के लिए कुर्बान कर दिया। वो जगह इलाहबाद में अल्फ्रेड पार्क ऐतिहासिक स्मारक बन गया। जो अब इस पार्क को चंद्रशेखर आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर खिलाड़ी राहुल कुमार, अंकित शर्मा, राजीव कुमार, राजा, आशीष उर्फ सन्नी, अभिषेक, पुष्कर, सूरज, गुलशन, चिक्कू, प्रिंस, रजनीश, साक्षी, अभिलाषा, मौसम, शीतल, मनीषा व आदित्य राज कुमार आदि खिलाड़ियों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दिया।
