


नवगछिया। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रो. गौतम कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र के बारे में जो भी भ्रम फैलाया गया है, वह राजद मानसिकता के लोग ही करेंगे। विधायक ई. कुमार शैलेंद्र भाजपा के कर्मठ, अनुशासित और राष्ट्रवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने वाले समर्पित कार्यकर्ता हैं। वे बिहपुर के ऐसे सेवक हैं, जैसे भगवान राम के हनुमान। वे बार-बार कहते हैं कि वे बिहपुर की जनता और अपनी पार्टी भाजपा के ऋणी हैं।

बिहपुर की जनता ने पहली बार कमल खिलाने का सौभाग्य मुझे ही दिया और पार्टी ने मुझे देश के हर कोने में राष्ट्रवादी विचारधारा के विकास और विस्तार का सुअवसर प्रदान किया और पार्टी के विश्वास पर शत प्रतिशत खड़ा उतरने का काम किया। इसीलिए मैं बिहपुर की जनता और भाजपा का ऋण कभी उतार नहीं सकता। विधायक का एक ही लक्ष्य है बिहपुर का विकास और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का सपना, जो कि करोड़ों देशवासियों का सपना है, उसे पूरा करना।

मंत्री पद से अधिक महत्वपूर्ण है क्षेत्र का विकास एवं जनता की सेवा: विधायक ई. शैलेंद्र
बुधवार को हुए नीतीश कैबिनेट विस्तार के बाद बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक ई. कुमार शैलेंद्र ने कहा कि हमारी प्राथमिकता केवल क्षेत्र का विकास और जनता के बीच रहकर सबकी सेवा करना है। लोग झूठ-मूठ का हल्ला मचाते हैं। मंत्री पद से ज्यादा जरूरी है क्षेत्र में रहकर जनता को समय देना। मेरी असली पहचान मेरे कार्य हैं। मंत्री पद मिलता तो क्षेत्र में सेवा नहीं दे पाता। बिहपुर क्षेत्र का विकास होता रहे, यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।
