

नवगछिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आम सभा सह चुनाव आयोजित
नवगछिया के स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में नवगछिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आम सभा सह चुनाव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारीगण शामिल हुए।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह, महासचिव प्रभाकर कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, संगठन मंत्री के.एम.पी. सिंह, पीआरओ प्रशांत ठाकुर, उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह और चुनाव पर्यवेक्षक सत्येन्द्र कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से की गई, जिसके बाद सभी पदाधिकारियों ने सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने नवगछिया शाखा को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और संगठन के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभी वक्ताओं ने केमिस्ट और ड्रगिस्ट की समस्याओं को उठाते हुए उनके समाधान पर विचार किया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव अधिकारी अशोक कुमार यादव, रमेश कुमार चौधरी और अरविंद कुमार गुप्ता ने चुनावी प्रक्रिया का पालन कराया। इसके बाद नई कमिटी की घोषणा की गई, जिसमें प्रवीण कुमार साहु को अध्यक्ष, शबनम कुमारी पति मृत्युंजय प्रसाद सिंह को सचिव, सौरभ कुमार गर्ग को कोषाध्यक्ष, शंभू प्रसाद रुंगटा को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह को संगठन सचिव, मनोज कुमार साह को संयुक्त सचिव, विनय प्रकाश सर्राफ को प्रशासनिक सचिव, रमेश कुमार चौचारी को जनसंपर्क पदाधिकारी और संदीप कुमार गुप्ता को प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया।
नई कमिटी ने पदभार ग्रहण किया और संगठन के भविष्य के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में करीब 250 सदस्य उपस्थित थे, जिन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद कुमार गुप्ता, संजीव जायसवाल, विजय कुमार, दीपक कुमार सिंह, मनोज कुमार चौधरी, अशोक पोदार और शिव कुमार केज़रीवाल ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे अरविंद कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत किया। इस आयोजन की सफलता में सभी सदस्यों और पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।