

डीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन एवं हरी झंडी दिखाकर किया एंबुलेंस को रवाना
भागलपुर। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा सीएसआर के तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को अत्यधिक एंबुलेंस प्रदान किया गया। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के कर कमल से फीता काटकर इस वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी तथा एसबीआई के प्रबंध निदेशक (एमडी) राम मोहन राव अय्यर द्वारा
हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। इस अवसर पर एसबीआई के प्रबंध निदेशक (एमडी) राम मोहन राव अय्यर, सीजेएम के बंगा राजू , जीएम आर नटराजन, डीजीएम मनीष कुमार मिश्रा, एजीएम प्रशांत प्रभाकर, सीएमएचआर अमित कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीएम स्वास्थ्य मणि भूषण झा, प्रभारी प्रभारी गैर संचारी रोग डॉ पंकज मनस्वी उपस्थित रहे

इसके पूर्व औपचारिक बैठक में जिलाधिकारी ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक तथा उनकी टीम को सुल्तानगंज में विभिन्न व्यवसाईयों को प्रोत्साहित करने हेतु सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज का धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से काफी महत्व है। यहां गंगा उत्तरायण होकर बहती है। इसलिए यहां का गंगाजल काफी पवित्र माना जाता है। सालों भर यहां श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं, सावन और भादो महीना में तो यहां श्रद्धालु प्रतिदिन लाखों की संख्या में आते हैं। यहां होटल व्यवसाय, विभिन्न फुल की खेती, बेलपत्र एवं कांवर से जुड़े हुए वस्तुओं का अच्छा व्यवसाय होता है, इससे संबंधित व्यवसाय और व्यापारी को वित्तीय सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित किया जा सकता है।