

भागलपुर: बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदारनाथ गुप्ता ने भागलपुर में तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि निशांत राजनीति में नहीं आते, तो बीजेपी और जेडीयू बिहार को खा जाएंगी, मंत्री केदारनाथ गुप्ता ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी में किसी को भी आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया और खुद अपने समाज का भी नुकसान किया है।

मंत्री गुप्ता ने निशांत के बारे में भी कहा कि उनकी पृष्ठभूमि राजनीति से रही है, और यदि वह राजनीति में आते हैं, तो उनका स्वागत किया जाएगा।