

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पानी टंकी के सामने वार्ड 45 के पूर्व पार्षद सदानंद मोदी पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी। यह घटना शाम के समय उस स्थान पर घटी, जहां नशेड़ियों का जमावड़ा अक्सर लगा रहता है। हालांकि, पूर्व पार्षद सदानंद मोदी बाल-बाल बच गए। गोली चलते ही पानी टंकी के पास अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही डीएसपी टू राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खाली खोखा बरामद किया है। पूर्व पार्षद सदानंद मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पानी टंकी चौक पर नशेड़ी अक्सर एकत्रित होते हैं, और उन्होंने लगातार इस मुद्दे का विरोध किया है। मोदी का आरोप है कि नशा करने वालों ने ही उनके ऊपर गोली चलाई, हालांकि वह इस हमले में सुरक्षित रहे।
सदानंद मोदी ने पुलिस से अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं, डीएसपी टू राकेश कुमार ने कहा कि घटना की जांच जारी है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि इलाके में नशे की समस्या बढ़ रही है, और स्थानीय लोगों को इससे जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।