

भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में अब जल्द ही एयरपोर्ट बनने जा रहा है। बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को हरी झंडी दे दी है। सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में 855 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। इसके लिए बिहार सरकार ने केन्द्र सरकार को एक पत्र भी भेजा है।

इस योजना के लिए स्थानीय क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार और जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने इस परियोजना को क्षेत्र की विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है। आम जनता भी इस फैसले से उत्साहित है, क्योंकि इससे क्षेत्र के पर्यटन और यातायात में भी सुधार होगा।

इस फैसले से न केवल सुल्तानगंज बल्कि पूरे भागलपुर क्षेत्र में समग्र विकास की उम्मीदें जताई जा रही हैं। एयरपोर्ट के निर्माण से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।