


नवगछिया : आर्म्स एक्ट के तहत फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नवगछिया क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आरोपितों के घरों पर इश्तिहार चिपकाए। इसमें रंगरा थाना के भीमदास टोला तीनटंगा गांव के कमल चौधरी, नवगछिया थाना के तेतरी गांव के राधाकांत कुमार, सुरेन्द्र कुमार सिंह, और इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता गांव के तुलो मंडल के घरों पर इश्तिहार चिपकाए गए।

पुलिस ने इन आरोपितों के परिजनों और पड़ोसियों को चेतावनी दी कि यदि आरोपित न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके घरों को कुर्क किया जाएगा। यह कदम न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर उठाया गया है, जिससे फरार आरोपितों पर दबाव बढ़ाने का प्रयास किया गया है।
