


नारायणपुर प्रखंड के बलाहा गांव निवासी चमकलाल सिंह की पत्नी अहिल्या देवी( 60 ) का पौत्र की शादी में महदीपुर जाने के दौरान रास्ते में अनियंत्रित होकर गिरने मौत हो गई. जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य चितरंजन सिंह कुशवाहा ने बताया कि परिजन आनन फानन में वृद्धा को उठाकर नारायणपुर सीएचसी पहुंचाया. जहाँ चिकित्सक ने देखकर मृत घोषित कर दिया.मृत घोषित होने पर परिजन शोकग्रस्त होकर विलाप करने लगे.
