


अधिक किराया के लिए यात्रियों से करते हैं विवाद, लोगों ने किया विरोध
यात्रियों से अधिक किराया वसूल कर अवैध रूप से तैनात स्टैंड किरानी को देते हैं रंगदारी टैक्स
नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों से चलने वाले ऑटो-टोटो चालक यात्रियों से मनमाने तरीके से किराया वसूल रहे हैं। थाना क्षेत्र में ऑटो-टोटो चालकों की मनमानी इस कदर बढ़ चुकी है कि तय किराए से अधिक वसूलने को लेकर यात्रियों से विवाद और मारपीट की घटनाएं घटित हो रही हैं। इसका लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं। ज्ञात हो कि मधुरापुर बाजार से बलाहा, बिरबन्ना चौक का पहले 5 रुपये किराया लिया जाता था, वहीं अब 10 रुपये वसूल किए जा रहे हैं। जबकि मधुरापुर बाजार से बलाहा और बिरबन्ना चौक की दूरी आधा किलोमीटर भी नहीं है।

इसी प्रकार भ्रमरपुर, सतियारा से पहले 10 रुपये लिया जाता था, अब 15 से 20 रुपये वसूल किए जा रहे हैं। नन्हकार, जयरामपुर, मरवा और महंत स्थान चौक से बिहपुर तक पहले 10 रुपये लिया जाता था, अब 20 से 25 रुपये लिया जा रहा है। नारायणपुर रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड नारायणपुर और मधुरापुर बाजार की दूरी आधा किलोमीटर है, पहले 5 रुपये लिया जाता था, अब 10 से 15 रुपये वसूल किए जा रहे हैं। रायपुर, आशाटोल, पहाड़पुर, नगरपारा से 20 से 25 रुपये लिया जा रहा है। नारायणपुर स्टेशन और मधुरापुर बाजार से नवटोलिया, मौजमा, गनौल एक किलोमीटर दूरी का 10 से 15 रुपये तक वसूल किया जा रहा है। भरतखंड, मथुरापुर, खजरैठा, अकाहा, सलारपुर का किराया 25 से 40 रुपये लिया जा रहा है। वहीं भागलपुर और नवगछिया जाने वाले वाहनों का किराया भी अधिक वसूल किया जा रहा है, जिसका यात्री और अन्य लोग विरोध कर रहे हैं। अधिक वसूली को लेकर रविवार को बिरबन्ना चौक पर एक यात्री से चालक के बीच विवाद हुआ। यात्री ने इसकी शिकायत जिला परिवहन विभाग और भागलपुर जिला पदाधिकारी से की है।

विभिन्न चौक-चौराहों पर अवैध स्टैंड किरानी रंगदार की तरह चालकों से वसूली करते हैं
इसके परिणामस्वरूप यात्रियों से लिया जाता है अधिक किराया
बता दें कि ऑटो-टोटो चालक मजबूरी में यात्रियों से अधिक किराया वसूल करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवैध रूप से तैनात स्टैंड किरानी रंगदारी टैक्स के रूप में चालकों से 10-20 रुपये वसूल करते हैं। इसके बदले में ऑटो-टोटो चालक यात्रियों से अनुचित तरीके से जबरन अधिक किराया मांगते हैं। जब यात्री अधिक किराया देने में असमर्थता दिखाते हैं, तो चालक उनसे लड़ाई-झगड़े पर उतर आते हैं। चालकों का कहना है कि यहां इतना ही किराया लगता है, और यह देना ही होगा। मजबूरन यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ता है। लोगों ने प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में भवानीपुर थाना अध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने कहा, “आवेदन मिलने पर जांच के बाद अवैध किराया वसूली करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
