


नारायणपुर : सोमवार को जिला स्तरीय दो सदस्यीय कायाकल्प टीम, जिसमें डा. प्रशांत कुमार और गोविंद कुमार शामिल थे, ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) नारायणपुर का निरीक्षण किया। टीम ने पीएचसी की लेबर रूम, ओपीडी सेवाओं और आपातकालीन सेवाओं का विवरण लिया। इसके अलावा, मेडिसिन की उपलब्धता, लैब और एक्स-रे जांच की स्थिति, हर्बल गार्डन में औषधीय पौधों की मौजूदगी, परिसर की सफाई, स्टोर रूम, शौचालय और वाटर बूथ की भी जांच की गई।

टीम ने कुल मिलाकर व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया और पीएचसी प्रभारी डा. विनोद कुमार सहित अन्य कर्मचारियों को आवश्यक विभागीय निर्देश दिए। इस अवसर पर डा. बिपीन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, सीएचओ मनोहर भाटी, रौशन कुमार, राजीव रंजन, ब्रजेश कुमार ठाकुर, अभिलाषा, पिंकी और संजीव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
