


नारायणपुर के रायपुर गांव में भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा स्थापना के लिए आयोजित पंच कुंडीय नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के छठे दिन अयोध्या से आये कथा व्यास रामकिंकर दास जी महाराज ने राम नाम की महिमा का वर्णन किया और अजामिल के प्रसंग को श्रद्धालुओं के समक्ष रखा।

उज्जैन से आयीं कथावाचिका महामण्डलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी उर्फ वर्षा नागर ने भगवान श्रीकृष्ण की विशेषताओं का बखान करते हुए रामचरितमानस में जटायु मिलन और राम संवाद की कथा सुनाई। भगवान श्रीराम के गोद में जटायु की मृत्यु की कथा को सुनकर श्रद्धालु भावुक हो गए।

ग्रामीण प्रमोद कुमार नागर ने बताया कि रात्रि के समय वृंदावन के कलाकारों द्वारा भगवान की जीवंत छवि रासलीला के माध्यम से प्रस्तुत की जा रही है। वहीं, दुर्गेश नागर ने बताया कि सोमवार को भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा का फलाधिवास और पुष्पाधिवास कार्यक्रम हुआ। यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
