

नवगछिया : लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई द्वारा भागलपुर में आयोजित 2023-24 के जिला पाल लायन विनोद कुमार अग्रवाल के अवार्ड कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्यों को उनके कार्यों के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तत्कालीन अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन विनोद कुमार चिरानीयां, लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन अजय कुमार रुंगटा, लायन प्रो विजय कुमार, लायन सुरेन्द्र कुमार चौधरी, लायन मनोज कुमार सर्राफ, और लायन डॉ. अंनत विक्रम सहित अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब नवगछिया टाउन के सभी सदस्यों ने जिला पाल लायन विनोद कुमार अग्रवाल का आभार व्यक्त किया, जिनमें लायन डॉ अशोक कुमार केजरीवाल, लायन डॉ बीएल चौधरी, लायन डॉ अरुण कुमार राय, लायन डॉ मुकेश कुमार, लायन मोहनलाल चिरानियां, लायन विनोद खण्डेलवाल, लायन प्रवीण कुमार केजरीवाल, लायन नरेश केडिया, लायन अभय प्रकाश मुनका, लायन प्रमोद कुमार केडिया, लायन प्रतीक खेमका, लायन नवीन केजरीवाल, लायन अमित कुमार रुंगटा, लायन दिलीप मुनका, लायन मुन्ना हाजी, लायन नीरज कुमार, लायन संतोष यादुका, और लायन प्रभु पोद्दार शामिल थे।