


जलज परियोजना के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश
नवगछिया : भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वाधान में जलज परियोजना के अंतर्गत विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर इस्माइलपुर के नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित माया कोचिंग संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जलज परियोजना के सहायक समन्वयक राहुल कुमार राज ने कार्यक्रम के उद्देश्य को साझा करते हुए बताया कि विश्व वन्यजीव दिवस का प्रमुख उद्देश्य लोगों को प्राकृतिक दुनिया से जोड़ना और वन्यजीवों एवं पौधों के निरंतर संरक्षण के प्रति प्रेरित करना है।

कार्यक्रम में गंगा प्रहरी द्वारा वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से वन्यजीवों के संरक्षण के कार्यों को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही यह बताया गया कि लोग अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए वन्यजीवों और जैव विविधता-आधारित संसाधनों पर निर्भर होते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने वनों और प्राकृतिक आवासों के संरक्षण, वृक्षारोपण बढ़ाने, प्रदूषण और प्लास्टिक कम करने, स्थानीय समुदायों को जागरूक करने और भारतीय वन्यजीव संस्थान में गंगा प्रहरी बनकर वन्यजीव संरक्षण का संकल्प लिया।
