

भागलपुर, सुल्तानगंज थाना पुलिस ने गोली कांड सहित अन्य मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गांगापुर नासोपुर में बजरंगी राय को गोली मारकर घायल किया गया था। बजरंगी राय के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई, जो कांड संख्या 88/25 दिनांक 1/3/25 के तहत धारा 329(3), 126(2), 127(2), 115(2), 109, 352, 351(2), 3(5) एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:
- बंटी कुमार, पिता निरंजन राय, ग्राम नासोपुर, गंगापुर, थाना सुल्तानगंज
- शत्रुघन कुमार, पिता विकास राय, ग्राम नासोपुर, गंगापुर, थाना सुल्तानगंज
- मनीष कुमार, पिता सुबोध शाह, ग्राम अब्जुगंज, थाना सुल्तानगंज, सभी जिला भागलपुर के निवासी
इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 371/23, दिनांक 16/7/23, धारा 328/302/120B/34 IPC के तहत आरोपी पिंकी कुमारी, उम्र 25 वर्ष, पति रंजीत कुमार उर्फ पवन सिंह, साकिन पटेल नगर, थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
तीसरी गिरफ्तारी सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 73/25, दिनांक 13.02.25, धारा 191(2), 190, 126(2), 115(2), 118(1), 109, 352, 351(2)BNS के तहत आरोपी राजा कुमार उर्फ सुधांशु राज, पिता प्रकाश दास, घर तिलकपुर, थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

इस अभियान के तहत डीएसपी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा एक टीम गठित की गई थी, जिसमें सुल्तानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, डीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, एसआई एजाज रिजवी, एसआई प्रमोद कुमार, संजय कुमार मंडल, सागर, अक्षय कुमार, सिपाही अभिमन्यु कुमार, और सशस्त्र बल के पुलिस कर्मी शामिल थे।