

भागलपुर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से शहर में विकास कार्य किए गए हैं, फिर भी कई मोहल्लों की तस्वीर अब तक नहीं बदल सकी है। भागलपुर के लालूचक वार्ड-47 में मुख्य सड़क पर नाले का गंदा पानी भर जाने से मोहल्ले में कई लोगों की शादी टूट रही है। सड़क पर जलजमाव के कारण कई लड़कियों की शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ रही है। दरअसल, मुख्य सड़क नाले के पानी से जलमग्न हो गई है, जिससे लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है। ऐसे में दरवाजे पर बारात कैसे आएगी, यह चिंता लोगों को सता रही है।
