

मौके पर ग्रामीणों एवं पुलिस बल की मदद से तीन थानों की दमकल गाड़ी पहुंचकर लोगों की जान बचाई
भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोड़ के समीप वार्ड 14 के अजगैवी दिलगौरी मोहल्ले में सुबह 11 बजे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे एक मासूम बच्चे की जलकर मौत हो गई और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही उन्होंने आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचित किया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे और तीन थानों की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, एक बच्चे की झुलसकर मौत हो गई और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। तीन गैस सिलेंडर जोर से फट गए, जिससे आस-पास के लोग डरकर अपनी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। गांव में दहशत का माहौल बन गया और आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। आग कैसे लगी, इस पर लोग जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में भाड़े पर रहनेवाले संजीव कुमार ने बताया कि यह मकान सुभाष यादव का है, जिसमें तीन भागीदार रहते हैं। खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने पर शाहाबाद के निवासी भाड़े पर रहनेवाले मिथलेश कुमार के पुत्र आलोक कुमार उर्फ अंकित कुमार (उम्र 4 वर्ष) की झुलसकर मौत हो गई। साथ ही तीनों भाड़े पर रहनेवाले लोगों का लगभग आठ से दस लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और ग्रामीणों के सहयोग से कई लोगों की जान बचाई गई।