

भागलपुर। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप अमृता देवी, पंचायत खानकित्ता, प्रखंड सबौर द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बुधवार को भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने लाभार्थी को चाबी हस्तांतरित कर गृह प्रवेश कराया। नए घर में प्रवेश करते समय लाभार्थी अत्यधिक खुश और उत्साहित थे। इस अवसर पर कई ग्रामीण, समाजसेवी और प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
