नवगछिया – भाकपा माले ने झललूदास टोला में मृत युवती के जिंदा बरामद होने के मामले में रंगरा पुलिस के खिलाफ नवगछिया स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना सभा का आयोजन किया. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकपा माले नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि पुलिस एकता को न्याय दिलाये और उसका अपहरण करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार करें.
पुलिस यह भी पता करे कि 28 जुलाई को गंगा तट से बरामद सिर कटी लाश किसकी थी. भाकपा माले नेताओं का कहना था कि लाश मिलने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में कह दिया गया कि सर कटी लाश नरहरी मंडल के बेटी की लाश है. पांच माह के बाद एकता लौटकर आयी तो यह बात साफ हो गयी कि एकता की हत्या नहीं हुई है.
भाकपा माले नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि रंगरा थाना प्रभारी झूठ बोलते है, उन्होंने डीएन ए टेस्ट नहीं कराया था. सिर्फ खाना पूर्ति किए पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि एकता के अपहरण कर्ता फर्जी शादी करने वाले और गलत डीएनए टेस्ट प्रस्तुत करने वालों को सजा मुक्कर करें अन्यथा भाकपा माले आंदोलन तेज करेगा.
मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, जिला कमेटी सदस्य पुरुषोत्तम दास राधे श्याम रजक , रविंद्र कुमार रवी, पंकज सिंह, महेंद्र मंडल आशुतोष कुमार यादव, अनिल मंडल, सुरेश मंडल, सुदीन प्रसाद मंडल सहित आदि अन्य भी मौजूद थे.