


नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के पश्चिमी समपार फाटक के पास बसे मौजमाबाद गांव में एक आगलगी की घटना सामने आई है, जिसमें तीन झोपड़ियां और अन्य सामान जलकर राख हो गया है। घटना में ललन पासवान, दिलखुश पासवान और मंजू देवी के घर पूरी तरह जल गए हैं।

वार्ड सदस्य संतोष राम ने इस घटना की जानकारी दी, वहीं चौहद्दी गांव के पुलिस मंडल और राजेश यादव का भुसाघर भी जलने की सूचना है। इस दुखद घटना के बाद, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने सीओ विशाल अग्रवाल के निर्देश पर अग्निपीड़ितों से मुलाकात की।
अंगद पासवान ने सीओ से अग्निपीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके। स्थानीय प्रशासन ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है और प्रभावितों की मदद के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
