


नवगछिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बुधवार को अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि मंगलवार को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि बीती रात्री इनकी 14 वर्षीय पुत्री को पड़ोसी युवक बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी सुशांत कुंवर उर्फ छोटु पिता अनंत कुंवर के द्वारा बहला-फुसला कर घर से बाहर बुलाया तथा हथियार का भय दिखाकर मकई के खेत में ले जाकर इनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। इस संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या 57/25 धारा- 65 (1) बीएनएस एवं 4/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज कर तत्काल थानाध्यक्ष बिहपुर एवं एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के महज 24 घंटे के भीतर आरोपी सोनवर्षा निवासी सुशांत कुंवर उर्फ छोटु पिता अनंत कुंवर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सुशांत कुंवर ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
