

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लेंगे भाग
सफलतापूर्वक प्रतियोगिता संपन्न करवाने को लेकर हुई बैठक
भागलपुर। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के अंतर्गत भागलपुर में बैडमिंटन (बालक एवं बालिका) तथा तीरंदाजी (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई से 15 मई 2025 तक सैंडीस कंपाउंड में कराया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के साथ भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन, राष्ट्रीय खेल संघ, भारतीय खेल प्राधिकरण तथा खेल मंत्रालय के अधिकारी गण भागलपुर में पधारेंगे। भागलपुर के लिए यह गौरवमयी अवसर होगा।

जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि इस अवसर पर भागलपुर शहर एवं आयोजन स्थल की अच्छी तरह से साफ-सफाई कराई जाएगी ताकि ऐसा प्रतीत हो कि भागलपुर अपने आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है। भागलपुर नगर निगम को यह जिम्मा दिया गया। इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे, ताकि खिलाड़ियों को एवं अतिथियों को आगमन स्थल से आयोजन स्थल तक आवागमन करने में सुगम सुविधा हो।

खिलाड़ियों एवं आगत अतिथियों का रेलवे स्टेशन, अवसान स्थल एवं खेल आयोजन स्थल पर बैंड बाजे और फूलों के गुलदस्ता के साथ पूरे गर्म जोशी से स्वागत किया जाएगा। आयोजन स्थल के लिए प्रकाश, ध्वनि प्रणाली आवश्यक विद्युत उपकरण, बिजली आपूर्ति, हाई स्पीड नेट की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था, खिलाड़ियों एवं आगमन अतिथियों की सुरक्षा की व्यवस्था, खिलाड़ियों की पूर्ण उत्साह वर्धन करने हेतु पर्याप्त संख्या में दर्शकों की व्यवस्था, प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार करने, आयोजन स्थल पर अस्थाई चिकित्सा दल की व्यवस्था, उनके अवसान हेतु प्रोटोकॉल के अनुसार कमरों की व्यवस्था, संपर्क पदाधिकारी नियुक्त करने, भीड़ प्रबंधन, वाहनों का आवागमन तथा पार्किंग की व्यवस्था करने हेतु अलग-अलग समिति बनाई गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, सचिव, जिला बैडमिंटन संघ सत्यजीत सहाय सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।