5
(2)

जेसीबी से मकान तोड़ा एवं जमीन पर लगे फसल को किया बर्वाद

पीड़ित ने एसडीओ से लगाया न्याय की गुहार

नवगछिया। परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर अलालपुर निवासी वयोवृद्ध कृष्णदेव मंडल पिता स्व भुजंगी मंडल ने नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह को आवेंदन देकर ऊचित न्याय की गुहार लगाया है। आवेदन के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया में प्रसंग विविध अपीलवाद संख्या- 06/2024 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय की अदालत में मामला लंबित रहने के बावजूद विवादित स्थल पर मकान एवं जमीन पर लगे फसल को जेसीबी से तोड़कर पूरी तरह बर्वाद कर दिया। आरोप है कि मुखिया एवं अचंलाधिकारी की मिलीभगत से विवादित जमीन अंचल खरीक, राघोपुर मौजा, खाता सीएस 166, खेसरा सीएस 112 रकवा 50 डीसमल, अनुसुची, खाता आर एस 827, खेसरा नंबर आरएस 577, रकवा 0.85 डीसमिल है। संबंधित स्थल का बिहार सरकार को देय लगान रसीद सन 1974 तक मेरे नाम से कट रहा था।

जिसकी प्रति मेरे पास साक्ष्य के रूप में है। इसके अलावा उपरोक्त विवादित जमीन जो मेरे नाम से बिहार सरकार द्वारा बन्दोवस्त की गई थी क्योकि मैं एक गरीब भूमिहीन आवास विहीन व्यक्ति हूँ। चूँकि शासन प्रसाशन की जिम्मेवारी थी कि एक भूमिहीन आवास विहीन व्यक्ति को घर वसाने व बनाने के लिए जमीन की व्यवस्था की जाय लेकिन जिसने खून पसीना एक कर अपनी गाढी कमाई से एक घर बनाया था। मामला न्यायालय में लंबित रहने के बावजूद घर को जेसीबी से तोर देना एवं एक वृद्ध मजदूर परिवार को जो पचास वर्ष से अधिक समय तक शांतिपूर्ण दखल में रह रहा था। उसे ख़रीक सीओ एवं पंचायत के मुखिया की मिलीभगत से जबरन तोड़ दिया गया। साथ जमीन पर लगी फसलों को बर्बाद कर दिया गया। लिखा है कि हम गरीब खुले आसमान के नीचे रात गुजारने व दरदर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए है। इस बारे में नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह से संपर्क असफल रहा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: