


नवगछिया : शनिवार को अंचलाधिकारी के द्वारा अतिक्रमण की जगह पर मापी अमीन द्वारा मापी का कार्य किया गया। आपको बता दें कि शुक्रवार को मोहर्रम कमेटी और स्थानीय ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने सीओ लवकुश कुमार से मिलने का प्रयास किया, लेकिन वह कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और अपनी नाराजगी जाहिर की।

कमेटी के सदस्य जावेद खान ने आरोप लगाया कि वर्तमान सीओ लगातार समय बढ़ाते जा रहे हैं और कुछ लोग अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे किसी भी समय समाज में घटनाएं हो सकती हैं।

शनिवार को सरकारी अमीन सौरभ कुमार और कमेटी द्वारा नियुक्त मापी अमीन के द्वारा मापी कार्य किया गया। सचिव मोहम्मद इबरार आलम ने बताया कि मोहर्रम पर्व के दौरान मंजिलगा मैदान पर लगभग 30 से अधिक मोहर्रम अखाड़ा और ताजिया आते हैं, जिससे जगह का अभाव हो जाता है और घटनाओं का खतरा बना रहता है।
प्रवक्ता अहमद हुसैन मतवाला ने यह भी कहा कि बिहपुर थाना के पास स्थित इमामबाड़े की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को भी सीओ लवकुश कुमार द्वारा मापी कर मुक्त कराया जाए।
मापी के दौरान जिला परिषद सदस्य मोईन राईन, जावेद खान, प्रवक्ता अहमद हुसैन मतवाला, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद जावेद, उपाध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन उर्फ अफरोज, सचिव मोहम्मद इबरार आलम, खजांची मोहम्मद सरफराज, शिक्षक वाजिद अली, मोहम्मद सद्दाम, शिक्षक मोहम्मद निसार और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
