


निशान यात्रा के पूर्व जलाई गई बाबा की ज्योत, किया गया भजन कीर्तन व निशान पूजन
नवगछिया। हर वर्ष कि भाँती श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा आज सोमवार को श्री श्याम फाल्गुणोत्सव विशाल निशान शोभा यात्रा नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से 201 श्याम भक्तों द्वारा हाथों मे खाटू वाले श्याम का निशान लेकर श्याम के भजनो पर झुमते नाचते निकाली जाएगी। इसके पुर्व रविवार को संध्या 6 बजे मारवाड़ी विवाह भवन में निशान पूजन एवं भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। मिडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि यह निशान शोभायात्रा श्री श्याम मंदिर मंदरोजा भागलपुर के लिए सुबह 6 प्रस्थान करेगी।

निशान शोभा यात्रा में श्याम भक्तों पर नगर वासियों के द्वारा फूलों की बारिश होगी एवं रास्ते मे जगह-जगह विभिन्न संस्थानों द्वारा कैंप लगाकर भक्तों की सेवा की जाएगी। फुट प्लाजा मे श्याम दीवाने, होटल वैभव मे बाबा का हुक्म, साहु जी कोल्ड स्टोरेज में, सोहन केडिया द्वारा चलंत, केंद्रीय रेलवे यात्री संघ विष्णु खेतान द्वारा भागलपुर जीरो माइल के पास व चाणक्य विहार कॉलोनी में एवं भागलपुर देवी बाबू धर्मशाला में व्यवस्था की जाएगी।
