


नवगछिया: नवादा गांव में रविवार की शाम मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक रूपेश कुमार, जो नवगछिया थाना नवादा के दिलीप यादव का पुत्र है, को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।

रूपेश कुमार ने बताया कि यह हमला पूर्व के विवाद को लेकर हुआ था, जिसमें उसके पड़ोसी सूरज यादव, राजेश यादव और आरोपी का जीजा टोनी यादव ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
