


भमरपुर में आयोजित होगा भागवत कथा और अनुष्ठान, 15 से 24 मार्च तक होगा धार्मिक आयोजन
नवगछिया : भमरपुर ग्रामीण क्षेत्र में हर साल होने वाले अनुष्ठान और भागवत कथा का आयोजन इस बार और भव्य रूप में होगा। यह आयोजन हर साल की तरह होली के दूसरे दिन से शुरू होगा और 24 मार्च तक चलेगा। पिछले दो वर्षों से यह आयोजन लगातार सफलता के साथ हो रहा है और अब इसे दुर्गा संस्कृत विद्यालय के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में और भी विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है।

15 मार्च, शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ 108 बार होगा। 16 मार्च, रविवार को कम से कम 9 प्रेमी श्रद्धालुओं द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। 17 मार्च, सोमवार को भी 9 प्रेमी द्वारा नवाह पाठ के माध्यम से संपूर्ण रामचरितमानस का पाठ होगा। इसके बाद, 17 से 24 मार्च तक भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसका वाचन प्रसिद्ध कथा व्यास डॉ. राम कृपाल त्रिपाठी, गुरूजी, वृन्दावन द्वारा किया जाएगा।
यह आयोजन दुर्गा संस्कृत विद्यालय के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रखा गया है। इसमें विद्यालय के पूर्व और वर्तमान सदस्य, शिक्षक और छात्र यजमान के रूप में भाग लेंगे, और यह आयोजन जनमानस के कल्याण के लिए आयोजित किया गया है।
कथा का समय अपराह्न 2:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक रखा गया है ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु भी इस आयोजन में शामिल हो सकें।

सभी भक्तों, माता-भाई-बहनों को सादर आमंत्रित किया जाता है, विशेष रूप से भ्रमरपुर और आसपास के गांवों के श्रद्धालु इस कार्यक्रम में भाग लें। अनुष्ठान प्रात: 8:30 बजे से शुरू होगा और सभी प्रेमी कृपया अपने साथ पुस्तक, आसन और अगरबत्ती लेकर आएं।
इस आयोजन के लिए संपर्क करें:
हिमांशु मोहन मिश्र (दीपक), भ्रमरपुर – मो. 8298909385
सम्पूर्ण कार्यक्रम दुर्गा मंदिर प्रांगण एवं ठाकुरबारी मैदान में आयोजित होगा।
