


टोटो, आधार कार्ड नगद-910 रूपया व 01 मोबाइल जप्त
नवगछिया। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में होली पर्व के मद्देनजर गंभीर कांडों में फिरार या वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियार व मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया थाना एवं डीआईयू टीम द्वारा महाराज जी चौक के समीप संयुक्त रूप से वाहन जॉच के दौरान एक टोटो.

रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 10 ईआर 08168 पर लदा 03 कार्टून में बंद सीटी ऑफ ड्रीमलैंड डीयर कंपनी का कुल 2,71,300 (दो लाख इकहत्तर हजार तीन सौ) अवैध लॉटरी टिकट के साथ नवगछिया के मक्खातकिया निवासी मो समशूल पिता मो मुजुर आलम को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 80/25 धारा-318(2)/338/386 (3)/300(2)/3(5) बीएनएस एवं 07 लॉटरी एक्ट 2005 के तहत मो समशूल एवं कांड में शामिल अन्य तस्कर के विरूद्ध कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
